लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के देवरिया सदर स्टेशन यार्ड में यातायात सुविधायें बढ़ाने के लिये 16 से 19 फरवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉक व 20 से 22 फरवरी तक नॉन-इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि 'मथुरा जं. से 20 एवं 21 फरवरी को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस और छपरा से 20 फरवरी को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.'
यह ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी :दरभंगा से 17 फरवरी को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, बरौनी से 17, 20, 21 एवं 22 फरवरी को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, सहरसा से 20, 21 व 22 फरवरी को 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, सहरसा से 20 फरवरी को 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, नई दिल्ली से 19, 20 व 21 फरवरी को 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, अमृतसर से 19 फरवरी को 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, नई दिल्ली से 20 व 21 फरवरी को 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते, बरौनी से 20 फरवरी को 12521 बरौनी-एनार्कुलम एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते, कामाख्या से 21 फरवरी को 15077 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलायी जाएगी, वहीं नाहरलागुन से 21 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट तथा डिब्रूगढ़ से 21 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.