उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौ महीने बाद फिर शुरू होगी छपरा-मथुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन - लखनऊ की ख़बर

छपरा-मथुरा एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है. ये फैसला करीब नौ महीने के बाद लिया गया. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इसके बारे में जानकारी दी है.

नौ महीने बाद फिर शुरू होगी छपरा-मथुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
नौ महीने बाद फिर शुरू होगी छपरा-मथुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

By

Published : Dec 24, 2020, 9:56 AM IST

लखनऊः करीब नौ महीने के बाद रेलवे ने छपरा-मथुरा एक्सप्रेस को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इसके बारे में जानकारी दी है.

लखनऊ जंक्शन

इन दिनों होगा संचालन
पंकज कुमार सिंह के मुताबिक यात्रियों की मांग पर 05117 छपरा-मथुरा स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 दिसंबर से अगले आदेशों तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को किया जायेगा. ये स्पेशल ट्रेन छपरा से 5.20 बजे रवाना होकर बादशाह नगर 12.57 बजे, ऐशबाग 13.28 बजे और मथुरा जंक्शन 21:30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05118 मथुरा-छपरा स्पेशल ट्रेन 28 दिसंबर से अगले आदेशों तक सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन मथुरा जंक्शन से 23:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8:08 बजे ऐशबाग, 8:37 बजे बादशाहनगर और 17:05 बजे छपरा पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन का ठहराव सिवान, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, कानपुर, कानपुर अनवरगंज, कन्नौज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, कायमगंज, कासगंज, हाथरस सिटी स्टेशनों पर दिया गया है.
ट्रेन में होंगी इतनी बोगियां
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 20 कोच की इस ट्रेन में दो एसएलआर, आठ जनरल, सात स्लीपर, दो थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details