लखनऊ: सर्दी में कोहरे की वजह से रेलवे की समयसारिणी नहीं सुधरती है. जिससे ट्रेन देरी से संचालित होती है और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन गर्मी में भी रेलवे का यही हाल है. अब ट्रेन की तकनीकी खराबी का खामियाजा भी यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. कभी ओएचई में फाल्ट होने से तो कभी ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से यात्रियों की यात्रा कई-कई घंटे लेट हो रही है. इससे गर्मी में यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई हैं.
बुधवार को छपरा से चलकर मथुरा जाने वाली ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इससे यह ट्रेन काफी देरी से संचालित हुई. लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पहुंचने का जो ट्रेन का समय है उससे तीन घंटे देरी से ट्रेन स्टेशन पर पहुंची. इससे ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर यात्रियों को पसीना बहाना पड़ा तो ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्री भी परेशान हो गए. छपरा से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना हुई ट्रेन ढाई घंटे देरी से बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंची.
इसके चलते ऐशबाग स्टेशन पहुंचने पर यह तीन घंटे लेट हो गई. ऐशबाग पहुंचने का समय दोपहर 1:35 बजे है, लेकिन ट्रेन ऐशबाग ही साढ़े चार के करीब पहुंची. यहां से रवाना होकर कानपुर होते हुए कन्नौज पहुंचने पर सवा तीन घंटे लेट हो गई. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के मथुरा पहुंचने का समय रात 08:20 बजे है. लेकिन देरी से चल रही है ऐसे में साढ़े 11 बजे तक ही मथुरा पहुंच पाएगी.
21 से चलेगी पुणे गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन:रेल प्रशासन पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस वीकली स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा. ट्रेन 21 अप्रैल से 17 जून तक अलग-अलग तारीखों पर चलेगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के मुताबिक ट्रेन संख्या 01431 पुणे गोरखपुर वीकली स्पेशल 21, 28 अप्रैल व पांच, 12, 19, 26 मई और दो, नौ, 16 जून को पुणे से शाम सवा चार बजे चलकर अगली शाम सवा चार बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. यहां से रात नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 01432 गोरखपुर पुणे वीकली स्पेशल 22, 29 अप्रैल व छह, 13, 20, 27 मई और तीन, 10, 17 जून को गोरखपुर से रात 11.25 बजे चलेगी. तड़के 4.40 बजे चारबाग स्टेशन और अगली सुबह सवा सात बजे पुणे पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें न लेट होंगी और न धीमी चलेंगी