लखनऊ: कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहा है. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के ने जिले के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चेतक रैपिड रिस्पांस टीम बनाने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो चेतक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. यह चेतक रैपिड रिस्पांस टीम सूचना मिलने पर बाइक द्वारा संक्रमित व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी. इसके साथ ही यह टीम गांव में सैनिटाइजेशन का भी काम करेगी.
लखनऊ में बनाई गई चेतक टीम, गांवों में किया जा रहा सैनिटाइजेशन - Corona Medical Kit
लखनऊ में डीएम के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो चेतक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. आने वाले समय में अन्य टीमों का भी गठन किया जाएगा. यह चेतक रैपिड रिस्पांस टीम सूचना मिलने पर बाइक द्वारा संक्रमित व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे मेडिकल किट उपलब्ध कराएगी.
ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग
मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गठित की गई चेतक रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा रविवार को ब्लॉक के कई गांव पहुंच कर सैनिटाइजेशन और टेस्टिंग का काम किया गया. उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो चेतक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. आने वाले समय में अन्य टीमों का भी गठन किया जाएगा, जिससे कम समय में ब्लाक के सभी गांव को सैनिटाइज किया जा सके वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की जा सके.