उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IPL में योगी इफेक्ट : लखनऊ के मैचों में चीयर गर्ल्स गायब, चौके-छक्कों पर नहीं होगा डांस - लखनऊ IPL मैचों में चीयर गर्ल्स गायब

आईपीएल मैच के दौरान देश के सभी प्लेइंग वेन्यू पर चीयर गर्ल्स झूमती-नाचती नजर आती हैं मगर लखनऊ के मैच से ये गायब रहीं. माना जा रहा है कि मैचों में चीयर गर्ल्स के डांस को प्रशासनिक दबाव में बंद किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 5, 2023, 1:02 PM IST

लखनऊ :इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैचों में चीयर गर्ल्स नजर आ रही हैं. मगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों में चीयर गर्ल्स नदारद हैं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभाव से चीयर गर्ल्स नदारद हैं. अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में एक अप्रैल को हुए मुकाबले में चीयर गर्ल्स नजर नहीं आईं. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रभाव के चलते हैं लखनऊ के स्टेडियम में चीयर गर्ल्स के डांस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

अटल बिहारी बाजपेई के नाम से लखनऊ में इकाना स्टेडियम है. यहां आईपीएल का एक मैच हो चुका है और अभी 6 मैच होने वाले हैं. एक अप्रैल को जब लखनऊ सुपरजाइंट्स और दिल्ली चैंपियन का T-20 मुकाबला यहां खेला गया. पहले मैच में यहां चौके-छक्के तो खूब लगे, मगर चीयर गर्ल्स की गैरमौजूदगी से सेलिब्रेशन डांस नहीं हुआ. चीयर्स गर्ल्स के लिए बनाया गया स्टैंड भी सूना ही रहा. चीयर गर्ल्स के नाम पर किसी तरह की अभद्रता को बढ़ावा ना मिले, इसी वजह से लखनऊ के मुकाबले में अब तक चीयर लीडर्स गायब रहीं. माना जा रहा है आने वाले मैचों में भी चीयर गर्ल्स देखने को नहीं मिलें.

आयोजकों से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि विशेष तौर पर शासन और सरकार से बड़ा इशारा मिला है, इसलिए स्टेडियम में चीयर गर्ल्स का इंतजाम नहीं किया गया है. माना जाता है कि चीयर गर्ल्स की वजह से कई बार अराजकता की स्थिति भी पैदा हो जाती है. जिसके चलते यहां पर व्यवस्था नहीं की गई है. फिलहाल आयोजक अगले मैचों के लिए चीयर गर्ल्स को फील्ड के बाहर लाने की तैयारी कर चुके हैं. अनुमति मिलने पर ही आने वाले मैचों में चौकों और छक्कों पर नृत्य करती लड़कियां नजर आएंगी. इंडियन प्रीमियर लीग के तहत अगला मुकाबला लखनऊ में हैदराबाद सनराइजर्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच 7 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

पढ़ें : IPL Points Table : जानें कौन है टॉप पर, कौन है फिसड्डी

ABOUT THE AUTHOR

...view details