लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क पर खुले में शराब पीने वालों और अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया. यह चेकिंग अभियान सरोजिनी नगर के बदाली खेड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर और पराग चौराहे तक चलाया गया.
खुले में शराब पी रहे लोगों को लिया गया हिरासत में
इस अभियान के दौरान सड़क पर खुले में शराब पी रहे कई शराबियों को दबोचा गया. साथ ही साथ सड़क पर आड़ी तिरछी खड़ी गाड़ियों का चालान भी किया गया. संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी भी ली गई. वहीं मॉडल शॉप और शराब के दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि यदि सड़क पर गाड़ी खड़ी मिली तो उसकी जिम्मेदारी शराब दुकानदार की होगी और यदि सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हुई तो दुकान का चालान भी किया जाएगा.