उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगाई रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में लिया गया यह निर्णय, खाद्य तेलों पर रहेगी खास नजर - edible oils rait hike

त्योहारों के अवसर पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और उनके मूल्यों के नियंत्रण के संबंध में शनिवार को बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. खासतौर पर खाद्य तेलों की कीमतों पर खास नजर रखी जाएगी, ताकि कीमतें न बढ़ सकें.

लखनऊ में महंगाई को लेकर बैठक
लखनऊ में महंगाई को लेकर बैठक

By

Published : Oct 23, 2021, 9:58 PM IST

लखनऊःमहंगाई रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं के दामों और उपलब्धता की सप्ताह में तीन बार समीक्षा की जाएगी. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में त्योहारों के अवसर पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और उनके मूल्यों के नियंत्रण के संबंध में शनिवार को बैठक की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया. खासतौर पर खाद्य तेलों की कीमतों पर खास नजर रखी जाएगी, ताकि कीमतें न बढ़ सकें.


मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आगामी त्योहारों में आवश्यक वस्तुओं के उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सप्ताह में तीन बार आवश्यक वस्तुओं की मूल्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए. उन्होंने, वर्तमान में चना, अरहर दाल, उड़द दाल, टमाटर व प्याज के मूल्यों में वृद्धि के दृष्टिगत उपरोक्त वस्तुओं की बाजारों में उपलब्धता और इनमें मूल्य की वृद्धि के कारणों की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने, कृषि एवं उद्यान विभाग तथा मंडी परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिये गये. वह इन दालों के व्यापारियों से मूल्य वृद्धि का कारण ज्ञात कर इनकी पर्याप्त उपलब्धता उत्पादक मण्डियों से आपूर्ति कराकर सुनिश्चित करायें.


मुख्य सचिव ने खाद्य तेलों के मूल्यों में हुई वृद्धि के मद्देनजर उन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिये. उन्होंने, सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद्य तेलों के उत्पादक व्यापारियों से वार्ता कर प्रदेश में खाद्य तेलों की आगामी त्योहारों में पर्याप्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित करायें. उन्होंने, त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर दृष्टि रखने तथा उसकी चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिए.


बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, खाद्य आयुक्त, निदेशक मण्डी परिषद और जिलाधिकारी लखनऊ सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details