लखनऊ : राजधानी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने 8 लोगों से 4 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए. ठगी का शिकार हुए लोगों ने सरोजनीनगर थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ठगी का शिकार हुई कलियाखेड़ा गांव निवासी शालू बानो ने बताया, कि कुछ दिन पहले उसकी जान-पहचान दिवाकर व सोनू निषाद से हुई थी. ठगी करने वाला आरोपी दिवाकर जौनपुर और सोनू निषाद राजेपुर का रहने वाला है. पीड़िता शालू बानों ने बताया कि कुछ दिन पहले सोनू व दिवाकर ने फोन करके कहा था कि चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट में सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ग्राउण्ड स्टॉफ समेत विभिन्न पदों पर 40 भर्तियां निकली हैं.
करीब 50 हजार रुपये खर्च करने पर नौकरी मिल जाएगी. नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाजों ने शालू व रोमा निषाद, आसिफ, आरिफ, शमीम अहमद, मो. अदनान समेत 8 लोगों से 4 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए. पैसे लेने के बाद आरोपियों ने सभी को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर एयरपोर्ट पर ड्यूटी ज्वाइन करने की बात कही. ज्वाइनिंग लेटर लेकर जब सभी एयरपोर्ट पहुंचे, तो लेटर के फर्जी होने की जानकारी हुई.
काफी खोजबीन के बाद जब पीड़ित जालसाज दिवाकर के घर जौनपुर पहुंचे, तो उसने 24 सितंबर 2021 तक रुपये वापस करने की बात कही. आरोपी द्वारा दी गई तारीख बीत जाने के बाद, जब उसका फोन लगाया तो फोन बंद मिला. पैसा वापस मिलने की उम्मीद खो चुके पीड़ितों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पीड़ितों साक्ष के तौर पर पुलिस को फोन पर हुई बातचीत की रिकार्डिंग सुनाई.