लखनऊ:सचिवालय में बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले गिरोह का यूपी एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए एक आरोपी पर कोतवाली देहात जनपद हरदोई से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित है.
गैंग का सरगना था का आरोपी विजय
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय कुमार मंडल गिरोह का सरगना है. उसके साथ दो सहयोगी धर्मवीर सिंह और आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी विजय कुमार निवासी आलमबाग थाना कृष्ण नगर, धर्मवीर सिंह उर्फ अजय बरवा द्वारिका कोटि भार और आकाश कुमार स्वरूप नगर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है. आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, एक फर्जी आईडी कार्ड, सहायक समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय, आठ नियुक्त पत्र विभिन्न पदों के लिए, 22 व्यक्तियों के प्रमाण पत्र और अंक पत्र, एक फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, दो पैन कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 4730 नगद बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग ने बढ़ाई एकमुश्त समाधान योजना की अवधि, अब 26 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन
भरोसे के लिए देते थे नकली दस्तावेज
एसटीएफ की पूछताछ में सरगना विजय कुमार मंडल ने बताया कि उसकी मुलाकात धर्मवीर सिंह से लखनऊ में हजरतगंज स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में हुई थी, जिसके बाद उन दोनों की दोस्ती हो गई. धर्मवीर युवकों को नौकरी का झांसा दिलाकर विजय के पास लाता था, जिसके बाद विजय उनका इंटरव्यू लेकर उनके प्रमाण पत्र और अंकपत्र अपने पास रख लेता था.