लखनऊ :जमीन की खुदाई के दौरान मिले सोने-चांदी के सिक्कों का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. यह शातिर उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में भेष बदलकर ठगी करते थे और फरार हो जाते थे.
लखनऊ में भी इस गिरोह ने किराए का मकान लेकर कई लोगों से ठगी की थी. पुलिस अधिकारियों की तरफ से दोनों फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. दोनों आरोपियों को शुक्रवार को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है.
स्थान बदलकर देते थे वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज राय और महिला डल्लू देवी बहराइच निवासी के रूप में हुई है. यह आरोपी उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में भेष बदलकर लोगों को झांसा देते थे कि उनको जमीन खुदाई के दौरान सोने-चांदी के सिक्के प्राप्त हुए हैं. इन सिक्कों को ये कम दामों में बेचने की बात कहते थे.