लखनऊ. साइबर क्रिमिनल (cyber criminal) लगातार नए नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ठगों ने इस बार लकी ड्रा में कार निकलने की बात बता कर आशियाना (asiyana) थाना क्षेत्र के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी (retired education officer) बच्चू लाल राही से कई बार में ₹1 लाख से अधिक की धनराशि हड़प ली। ठगे जाने का एहसास होने पर भुक्तभोगी ने आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
आशियाना थाना निवासी सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी (retired education officer) बच्चू लाल राही ने बताया कि 22 मई को उन्होंने जीना सीखो शुद्धि वैलनेस क्लीनिक हॉस्पिटल से डॉक्टर इम्यून नामक दवा खरीदी थी. यह संस्थान आचार्य मनीष जी चलाते हैं. इसकी देश में कई शाखाएं हैं. दवा खरीदने के बाद सारी दवाएं हमारे लखनऊ के पते पर पहुंचीं. उसके बाद 25 सितंबर को मेरे पते पर एक रजिस्ट्री आई जिसमें सूचना दी गई की शुद्धि वैलनेस क्लीनिक के 10वें जन्मदिन समारोह में अपने ग्राहकों के लिए लकी ड्रा निकाला गया है.
रजिस्ट्री पत्र के अंदर एक स्क्रैच कूपन भी था. जिसे स्क्रैच करने पर उसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार लिखा था. मुझे प्रथम पुरस्कार के रूप में मारुति स्विफ्ट डिजायर कार मिलने की जानकारी दी गई. रजिस्टर्ड पत्र के साथ एक फॉर्म भी था. जिसके नीचे प्राइस हेल्पलाइन नंबर 9051 2978 16 लिखा था. इसी नंबर पर फॉर्म भरकर व्हाट्सएप करने के लिए कहा गया था. फॉर्म भर कर मैंने उसी दिन व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया.
6 अक्टूबर को मुझे मोबाइल पर फोन आया गया कि इनाम में आप मारुति स्विफ्ट डिजायर लेंगे या ₹840,000 लेंगे. मैंने नगद रुपये लेने की बात कही. इस पर फोन करने वाले शख्स ने फोन नंबर 9051297816 पर कार के मूल्य का 10% यानी ₹8400 ट्रांसफर करने की बात कही. उसकी बातों में आकर मैंने उसके बताए केनरा बैंक के खाता संख्या मोबाइल पर 8400 रुपये व्हाट्सएप से ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसने मुझसे फोन के जरिए ही जीएसटी के नाम पर ₹42600 जमा करा लिए. इसके बाद इनकम टैक्स के नाम पर ₹95760 मांगे गए. इस बार मैंने 25-25 हजार रुपये दो बार में ट्रांसफर कर दिये.
इस बार मेरे अकाउंट की लिमिट समाप्त हो जाने के कारण 45760 रुपया ट्रांसफर नहीं हो पाया. इसके बाद मुझे लोगों ने बताया कि यह एक फ्रॉड है. अगले दिन 7 अक्टूबर को अमित सिंह नाम के युवक का फोन आया और कहा कि सही में पुरस्कार निकला है, बकाया धनराशि भेज दो. हालांकि संदेह हो जाने के कारण दोबारा धनराशि ट्रांसफर नहीं की. इसके बाद मैंने थाना आशियाना में प्रार्थना पत्र दिया.
बच्चू लाल राही का आरोप है कि शुद्धि वैलनेस सेंटर से मेरा पता लेकर ठग ने मुझसे संपर्क किया और मुझे अपनी बातों में फंसा कर ₹100000 से अधिक की ठगी की है. इसमें कहीं ना कहीं शुद्धि वैलनेस के कर्मचारियों की भी संलिप्तता है. शिकायती पत्र में शुद्धि वैलनेस के आचार्य मनीष से मामले का पता लगाने तथा दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है. आशियाना इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्रा के अनुसार पीड़ित बच्चू लाल राही की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मेरठ में 10 हजार का इनामी गिरफ्तार, दर्ज हैं 18 मुकदमे