लखनऊ: राजधानी में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. वहीं साइबर क्राइम का शिकार भी ऐसे लोग हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी ज्यादा दिखा रहे हैं. ऐसे ही साइबर जालसाज की शिकार एक सेवानिवृत्त जज की बेटी हुई है. जिसने ओएलएक्स पर अपना घर का पुराना सामान बेचने के लिए डाला. ओएलएक्स पर एक युवक ने उससे संपर्क किया और उनसे क्यूआर कोड भेजकर स्कैन करने की बात कही. पीड़िता ने जैसे ही उस बार कोड को स्कैन किया, उसके खाते से 12000 रुपये कट गए. इसके बाद उन्होंने गोमती नगर विस्तार थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
ओएलएक्स पर ठगी कर जालसाज ने उड़ाए 12 हजार - लखनऊ क्राइम खबर
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में साइबर जालसाज की शिकार एक सेवानिवृत्त जज की बेटी हुई है. उसने ओएलएक्स पर अपना घर का पुराना सामान बेचने के लिए डाला था. इसको लेकर एक युवक की कॉल आई और उसने एक क्यूआर कोड भेजा. उसको स्कैन करते उसके खाते से 12 हजार रुपये कट गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ओएलएक्स पर ठगी
पूरा मामला गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र का है. जहां पर एक रिटायर्ड जज डीके श्रीवास्तव अलकनंदा अपार्टमेंट में रहते हैं. उनकी बेटी उन्नति ने मंगलवार को ओएलएक्स पर घर का पुराना सामान बेचने की पोस्ट डाली थी. जिस पर पवन नामक व्यक्ति की कॉल आई और उसने उस सामान को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. इसके बाद जालसाज ने एक क्यूआर कोड भेजा और उस पर स्कैन करने की बात कही. क्यूआर कोड के स्कैन करते ही उन्नति के खाते से 12000 रुपये निकाल लिए गए.
क्यूआर कोड को स्कैन करते ही कटे रुपये
गोमती नगर विस्तार इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि अलकनंदा अपार्टमेंट में रहे सेवानिवृत्त जज डीके श्रीवास्तव की बेटी उन्नति ने एक मुकदमा दर्ज कराया है. उसने बताया कि उसने मंगलवार को एक पोस्ट ओएलएक्स पर डाली थी. जिसको लेकर पवन नामक युवक की कॉल आई और उसने एक क्यूआर कोड भेजा. उसको स्कैन करते उसके खाते से 12000 रुपये कट गए. इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसकी रिपोर्ट साइबर क्राइम सेल को भेजी गई है. उसके आधार पर साइबर क्राइम द्वारा ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.