लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में निर्मित किए जा रहे 3792 प्रधानमंत्री आवासों के लिए 25 जुलाई से पंजीकरण खोलने जा रहा है. आर्थिक रूप से कमजोर लोग, जिनके पास अपना पक्का आवास नहीं है, वह इन आवासों के लिए 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस बार भवन का मूल्य सात लाख 29 हजार 550 रुपये है. जिसके लिए लाभार्थी को चार लाख 79 हजार 550 रुपये देने होंगे.
लखनऊ में मकान लेने का अवसर. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि योजना के लिए आवेदन लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही होंगे. आवेदक को पंजीकरण कराते समय 10 हजार हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. शेष धनराशि आवंटन पत्र जारी होने के बाद किश्तों में जमा करानी होगी. इसके लिए आवंटन पत्र जारी होने की तारीख से एक माह के अंदर 50 हजार रुपये तथा अवशेष धनराशि चार लाख 19 हजार 550 रुपये 60 मासिक किश्तों में यानि प्रतिमाह 8,308 रुपये देने होंगे.
लखनऊ में मकान लेने का अवसर.
प्रधानमंत्री आवास योजना में भवन प्राप्त करने के लिए डूडा में पंजीकृत चयनित व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्ति भी लखनऊ विकास प्राधिकरण में अपना पंजीकरण करा सकेंगे, लेकिन अन्य आवेदकों का सत्यापन डूडा द्वारा किए जाने के उपरांत सत्यापित आवेदक ही आवंटन के पात्र होंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-26 क के अंतर्गत सार्वजनिक भूमि से विस्थापित आर्थिक कमजोर वर्ग के पात्र व्यक्ति द्वारा अगर योजना में आवेदन किया जाता है तो उसे आवंटन में वरीयता दी जाएगी.
लखनऊ में मकान लेने का अवसर.
निःशुल्क सहायता केंद्र लगाए जाएंगे
एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीकरण कराने में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए विभिन्न जगहों पर निःशुल्क सहायता केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे. सहायता केन्द्र इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर विस्तार थाने के निकट स्थित सामुदायिक केन्द्र, प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी हाॅल, लालबाग स्थित एलडीए कार्यालय, हरदोई रोड स्थित जाॅगर्स पार्क व चैक स्थित डाॅ. राम मनोहर लोहिया पार्क में बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : परिवहन विभाग में लगे एक बोर्ड से शुरू हुआ कोल्ड वॉर, एसोसिएशन ने लिखा ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को लेटर