लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्व प्रधानमंत्री तथा महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विधान भवन प्रांगण में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित 'किसान सम्मान दिवस' कार्यक्रम में कृषकों, कृषि उद्यमियों और कृषि वैज्ञानिकों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करेंगे.
यह कार्यक्रम लोकभवन सभागार में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा सहित कई अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर योगी सरकार द्वारा किसानों के हित में किए गए फैसलों की जानकारी भी किसानों दी जाएगी.