लखनऊ: पूर्व पीएम स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों को सम्मानित किया. उत्कृष्ट कृषि कार्य करने वाले उन्नत 11 किसानों को ट्रैक्टर पुरस्कार के रूप में भेंट किए. इससे पहले विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर सीएम योगी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व पीएम एवं महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस आयोजित किया जाता है. वे उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. किसानों के हक के लिए उन्होंने सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष किया था. उनके सपनों को साकार करने का काम केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की भाजपा सरकार कर रही है. हम किसानों के हक के लिए तमाम काम कर रहे हैं. 2014 से पहले देश में तमाम किसान आत्महत्या कर रहे थे. आज देश में किसान हित की योजनाएं संचालित हो रही हैं और किसान खुशहाल हैं. तरक्की कर रहे हैं. आज किसानों के लिए किसान सम्मान निधि देने का काम कर रहे हैं.
आजादी के बाद पहली बार किसानों को सम्मानित करने का काम किया जा रहा है. 2018 में लागत का डेढ़ गुना देने का काम मोदी सरकार ने किया है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करती हैं तो बेहतर परिणाम आते हैं. पहले की सरकारों की नीतियों के कारण किसान आत्महत्या करने को मजबूर रहते थे. हमने प्रदेश में 86 लाख किसानों के कर्जमाफी करने का काम किया था. 36 हजार करोड़ का कर्जा माफ किया गया था. उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित किसान सिंचाई योजनाओं को शुरू करने का काम किया गया है.
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले खरीद की कोई नीति नहीं थी. आढ़तियों के माध्यम से खरीद होती थी और किसान परेशान रहते थे. आज किसानों से व्यवस्थित तरीके से हम खरीद कर रहे हैं. हमारी सरकार ने साढ़े चार साल में रिकार्ड धान खरीद की है. उसका भुगतान किसानों के खाते में सीधे पहुंचा है. एमएसपी का लाभ किसानों को दिया गया जो पहले की सरकार में नहीं था. किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम हमारी सरकार ने किया है. कई जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र खोलकर किसानों को तकनीकी मदद दे रहे थे. पहले की सरकार के लोग किसानों के हितैषी होने का दावा करते थे, लेकिन किसानों का शोषण करने का काम करते थे जबकि हमारी सरकार ने बेहतरीन काम किए हैं.