लखनऊ:राजधानी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय विश्वेश्वरैया सभागार में एक प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस दौरान वाइस चांसलर विनय पाठक ने बताया कि हमारा विश्वविद्यालय ऑटोमेशन और डिजिटलीकरण के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है. वर्तमान में विश्वविद्यालय पूर्ण रूप से डिजिटल हो चुका है.
लखनऊ: एकेटीयू में चैट बॉट 'अर्जुन' की मदद से छात्रों को मिल सकेगी कॉलेज की जानकारी - aktu in lucknow
राजधानी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वाइस चांसलर ने बताया कि अब विश्वविद्यालय ऑटोमेशन और डिजीटलीकरण के लिए कार्य कर रहा है. दरअसल हाल ही में विश्वविद्यालय में चैट बॉट अर्जुन भी लॉन्च किया गया है.
एकेटीयू के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन
वाइस चांसलर विनय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेटीयू में चैट बॉट अर्जुन भी लांच किया गया है, जो प्रदेश में पहला चैट बॉट है, जिसकी मदद से बच्चों को कॉलेज की जानकारी मिल सकेगी. विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों ने हाल ही में कम से कम एक गांव को गोद लेकर ग्रामीण अंचलों में तकनीकी विकास के लिए मुहिम की शुरुआत की है.
एनीमिया स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट, एनीमिया के खिलाफ जंग में अहम उपकरण साबित होगा, जिसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को जागरूक किया जाएगा. लोगों को जागरूक करना इसलिए जरूरी है क्योंकि जो ग्रामीण अंचल में महिलाओं और लड़कियों को जब जटिल बीमारियों के बारे में पता चले, तो इन बीमारियों से बचने के उपाय और दवाइयां उन लोगों के पास उपलब्ध रहें.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊः KGMU पैरामेडिकल संकाय में शपथ ग्रहण का आयोजन, नए छात्र-छात्राओं ने ली शपथ