लखनऊ: हाथरस गैंगरेप मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. जांच अधिकारी सीमा पाहुजा चार्जशीट दाखिल करने के लिए गाजियाबाद से सीधे हाथरस पहुंची थी.चार्जशीट में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, छेड़छाड़ और एससी-एसटी एक्ट की धारा में केस बनाया गया है. मामले में गांव से पीड़िता के भाई और भाभी को भी कोर्ट में लाया गया है. सभी को सीआरपीएफ की सुरक्षा में कोर्ट लाया गया.
सूत्रों की मानें तो सीबीआई पीड़िता के भाई का पहले पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती थी लेकिन उसने मना कर दिया था. अब सीबीआई फिर पीड़िता के भाई को गुजरात ले जा सकती है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी. साथ ही उसका फॉरेंसिक साइकोलॉजिकल टेस्ट भी कराया जाएगा. हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र में 14 सितंबर को एक युवती के साथ कथित गैंगरेप की वारदात हुई. इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीड़िता की दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई थी. मामले में चार युवकों को आरोपी बनाया गया है और सीबीआई इसकी जांच कर रही है.
ढाई महीने की जांच के बाद दाखिल की गई चार्जशीट