लखनऊ: चारबाग डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद परिवहन निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई है. दरअसल सहायक यातायात निरीक्षक ने इस दौरान चारबाग डिपो, आलमबाग बस स्टेशन और शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी में भी ड्यूटी की थी.
लखनऊ: चारबाग डिपो के एटीआई की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - कोरोना वायरस
राजधानी के चारबाग डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनको सेल्फ क्वारंटाइन किया गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 200 कर्मचारी ड्यूटी के दौरान उनके संपर्क में आए थे.
फिलहाल एटीआई की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आलमबाग बस स्टेशन को सैनिटाइज कराने के साथ ही तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया जा रहा है कि वे अपनी जांच कराएं.
करीब 200 कर्मचारी संपर्क में आए थे
एटीआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उनके संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को फोन पर सूचित किया जा रहा है और जांच के लिए कहा गया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब 200 कर्मचारी ड्यूटी के दौरान उनके संपर्क में आए थे. बताया जा रहा है कि सीएमओ की तरफ से एटीआई आरएन गुप्ता को सेल्फ क्वारंटाइन की सलाह दी गई है.
आलमबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग, चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अमरनाथ सहाय, आलमबाग स्टेशन के बस स्टेशन मैनेजर मतीन अहमद भी कोरोना की जांच कराएंगे. इसके अलावा ड्राइवर और कंडक्टरों की भी सूची तैयार की जा रही है.