लखनऊ: राजधानी में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए फुट ओवरब्रिज अनुपयोगी बने हुए हैं. सड़क पार करने के लिए लोग इनका उपयोग नहीं करते हैं. अब इन्हें जन उपयोगी बनाने के लिए लिफ्ट लगायी जाएगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस संबंध में प्रोजेक्ट तैयार किया है. सबसे पहले चारबाग और पॉलिटेक्निक चौराहे पर बने फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगायी जाएगी.
घुमावदार रैम्प से लोग परेशान
दोनों ही फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने के लिए जो रैम्प बने हैं वह काफी घुमावदार हैं. ज्यादा लम्बाई और घुमाव होने के नाते लोग इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं. उपयोग न होने से फुट ओवरब्रिजों पर काफी गंदगी रहती है. साफ सफाई का कोई इंतजाम नहीं है.
करीब 97 लाख रुपये आएगा खर्च
लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि चारबाग और पॉलिटेक्निक फुट ओवरब्रिज पर लिफ्ट लगाई जाएगी. दो-दो लिफ्ट दोनों फुट ओवरब्रिज पर लगायी जानी है. प्रत्येक लिफ्ट 15 व्यक्तियों की क्षमता वाली होगी. इस कार्य में लगभग 97.50 लाख रुपये की लागत आएगी. अभी एजेंसी चयन के लिए निविदा निकाली गई है. दो जून के बाद एजेंसी का चयन होने पर करीब चार से पांच सप्ताह में यह काम पूरा होगा.
पहले एस्क्लेटर लगाने की थी योजना
फुट ओवरब्रिज पर पहले एस्क्लेटर लगाए जाने की योजना बनी थी. पूर्व कमिश्नर मुकेश कुमार के निर्देश पर एलडीए ने सोलर युक्त एस्कलेटर लगाने की योजना तैयार की थी. इन्हें संचालित करने के लिए सीढ़ियों की जगह एस्क्लेटर लगाने का सुझाव दिया गया था. लेकिन, सुरक्षा को ध्यान में देखते हुए इस कार्ययोजना को बदल दिया गया.
इसे भी पढ़ें-चुनाव आयोग, उच्च अदालतें और सरकार कोरोना संक्रमण का अनुमान लगाने में रहीं विफल: इलाहाबाद हाइकोर्ट