लखनऊ : ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान एक्टर आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि भारतीय इतिहास में कई प्रधानमंत्री ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े बदलाव किए. कई लोगों ने अपने महान दृष्टिकोण और निर्णायक कदमों से महत्वपूर्ण क्षणों में देश का नेतृत्व किया. उनके कार्यकाल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले हुए. जिनसे देश की तकदीर बदली और भारत ने दुनिया पर अपनी छाप छोड़ी. अपने महत्वपूर्ण दृष्टिकोण और निर्णायक कदमों से इन नेताओं ने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया. ऐसी अमिट विरासत छोड़ी, जिसने शानदार सफलता और प्रगति के एक युग को परिभाषित किया. ऐसे ही एक महत्वपूर्ण नेता थे अटल बिहारी बाजपेयी. अटल बिहारी बाजपेयी एक प्रभावशाली राष्ट्राध्यक्ष थे और भारत के लोग उनकी विरासत को बहुत अहमियत देते हैं.
एक्टर आशुतोष ने बताया कि यह एक बहुत ही चुनौती से भरा रोल है, क्योंकि इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के पिता कृष्ण बिहारी वाजपेई का किरदार कर रहे हैं. उनकी चाल ढाल, उनकी बातचीत करने का तरीका, सभी चीजों को सीखने में समय लगा. इस किरदार के लिए अभिनय करना चुनौती ही है. क्योंकि, इसमें हम अटल जी के पिता का किरदार निभा रहे हैं. मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय में कोई भी अंतर नहीं है, लेकिन भाषा में जरूर अंतर है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए थोड़ी मेहनत पड़ी, क्योंकि भाषा सीखना भी एक चुनौतीपूर्ण काम रहा.
अटल धारावाहिक में अटल बिहारी बाजपेई का किरदार निभा रहे व्योम ठक्कर ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि धारावाहिक मेरे कॅरियर का पहला धारावाहिक है. मुझे इसमें अभिनय करके बहुत अच्छा लग रहा है. व्योम क्लास फोर्थ में हैं. पढ़ाई करने के लिए भी समय मिल जाता है. लंच ब्रेक के समय पर अपना होमवर्क पूरा कर लेता हूं. उसके बाद फिर शूटिंग के बाद जब समय मिलता है. उसी समय पर मैं पढ़ाई कर लेता हूं. व्योम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी पर आधारित यह धारावाहिक लोगों को बहुत पसंद आने वाला है.