लखनऊ:ग्वालियर-बरौनी समेत कई ट्रेनें 20 से बदले मार्ग से चलेंगी (Route of 20 trains changed). उत्तर मध्य रेलवे के वीरागंना लक्ष्मी बाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर वाशेबुल एप्रेन के मरम्मत कार्य होगा. इस दौरान ब्लॉक के चलते ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें 20 अगस्त से बदले मार्ग से आवागमन करेंगी. इनमें ग्वालियर से 21 अगस्त से 24 सितंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस बदले मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेंगी.
ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव, 20 रेलगाड़ियों का रूट बदला - UP News in Hindi
ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव (Changes in trains time table) होने वाला है. 20 रेलगाड़ियों का रूट बदला गया है.
![ट्रेनों के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव, 20 रेलगाड़ियों का रूट बदला Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-08-2023/1200-675-19259773-thumbnail-16x9-image.jpg)
चार ट्रेनों के फेरे बढ़े, सीटों की बुकिंग शुरू: मुंबई, तेलंगाना, जयपुर और बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व से चलाई जा रही चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों में एक सितंबर से वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इनमें ट्रेन नंबर 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, 05303 गोरखपुर-महबूबनगर व 05011 गोरखपुर-ढेहर का बालाजी स्पेशल ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है.
ट्रेन की चपेट में आये रेलवेकर्मी की मौत:लखनऊ में आलमबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार दोपहर एक रेलवेकर्मी का रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शिनाख्त हो जाने पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आलमबाग कार्यवाहक प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि थाना क्षेत्र के तेजी खेड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान हो जाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उनकी पहचान बेटा अंकुर मिश्रा ने अपने पिता राजिव मिश्र (58) पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी सेक्टर एच आशियाना एलडीए कालोनी के रूप में की है. वह आलमबाग रेलवे के डीजल शेड ऑफिस में सुपरिटेंडेंट पद पर कार्यरत था. (UP News in Hindi)
Watch Video: आवारा कुत्तों ने सात साल के बच्चे पर बोला हमला, बुरी तरह से नोचा