पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने गर्मी से दिलाई राहत - changes in the weather
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कड़ी धूप निकलने के साथ ठंडी हवाएं चली. जिसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी 3-4 दिनों तक ठंडी हवाओं के झोंके चलते रहेंगे. इसके बाद तापमान फिर से बढ़ जायेगा.
ठंडी हवाओं ने गर्मी से दिलाई राहत
By
Published : Mar 3, 2021, 1:16 PM IST
लखनऊ: राजधानी में मंगलवार को कड़ी धूप निकलने के साथ ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी 3-4 दिन ठंडी हवाओं के झोंके चलते रहेंगे. इसके बाद तापमान में फिर से बढ़ जायेगा.
लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1डिग्री अधिक है. वहीं बुधवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने दी जानकारी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता का कहना है कि पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है. जिसके चलते ठंडी हवाएं मैदानी क्षेत्रों में नहीं आ पा रही थी. वहीं विक्षोभ के समाप्त होने के बाद पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानी क्षेत्रों में आनी शुरू हो गई है. जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कुछ कमी देखने को मिली है. 3-4 दिन मौसम ऐसे ही बना रहेगा, उसके बाद तापमान में फिर से बढ़ जायेगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी फिलहाल एक हफ्ते तक उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं.