लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने वाली भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है. भर्ती के लिए अब 40 अंकों की लिखित परीक्षा देनी होगी. पहले यह लिखित परीक्षा 20 अंकों की हुआ करती थी. इसके अलावा अभ्यर्थियों को साक्षात्कार देना होगा.
गत जून माह में विश्वविद्यालयों की समीक्षा के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के 18 मई के आदेश पर विस्तृत चर्चा के बाद यह बदलाव किया गया है. असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन के लिए प्रक्रिया के दो चरण होंगे. पूर्व के आदेश में अभ्यर्थियों के विषय की जानकारी का मूल्यांकन करने के लिए 20 अंकों की ऑब्जेक्टिव लिखित परीक्षा की व्यवस्था रखी गई थी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के 2018 के अधिनियम में दी गई व्यवस्था को देखते हुए यह परीक्षा अब 40 अंकों की होगी. अभ्यर्थी के बेसिक अकादमिक स्कोर (बीएएस) तथा एकेडमिक परफार्मेंस इंडीकेटर (एपीआई) की गणना भी अलग-अलग नहीं की जाएगी. बीएएस की गणना शैक्षिक योग्यता के आधार पर की जाती है, जबकि एपीआई की गणना शैक्षिक उपलब्धियों के आधार पर की जाती है.