लखनऊ: लोहिया संस्थान ने फैसला लिया है कि लोहिया अस्तपताल में बनी इमरजेंसी सेवाओं को तीन जोन में बांटा जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अस्पताल के इमरजेंसी में रेड, ग्रीन और यलो जोन बनाए गए हैं. रेड जोन में अति गंभीर, यलो जोन में गंभीर और ग्रीन जोन में खतरे से बाहर वाले मरीजों को रखा जाएगा.
लोहिया अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं में बदलाव
- लोहिया अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी सेवाओं को तीन जोन में बांटने का फैसला किया है.
- अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में रेड, ग्रीन और यलो जोन बनाए गए हैं.
- रेड जोन में अति गंभीर, यलो जोन में गंभीर और ग्रीन जोन में खतरे से बाहर वाले मरीजों को रखा जाएगा.
- इमरजेंसी विभाग में बेड की संख्या 44 से बढ़ाकर 64 की जाएगी.
- इमरजेंसी सेवा में मरीजों को अब एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
- पोर्टेबल मशीन के जरिए मरीज की तुरंत बेड पर ही सभी जांच हो जाएंगी.