उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में बनेंगे 3 जोन, मिलेगा बेहतर इलाज

लोहिया अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी सेवाओं को तीन जोन में बांटने का फैसला किया है. अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में रेड, ग्रीन और यलो जोन बनाए गए हैं. रेड जोन में अति गंभीर, यलो जोन में गंभीर और ग्रीन जोन में खतरे से बाहर वाले मरीजों को रखा जाएगा.

ETV BHARAT
लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में बनेंगे 3 जोन

By

Published : Dec 27, 2019, 10:48 AM IST

लखनऊ: लोहिया संस्थान ने फैसला लिया है कि लोहिया अस्तपताल में बनी इमरजेंसी सेवाओं को तीन जोन में बांटा जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अस्पताल के इमरजेंसी में रेड, ग्रीन और यलो जोन बनाए गए हैं. रेड जोन में अति गंभीर, यलो जोन में गंभीर और ग्रीन जोन में खतरे से बाहर वाले मरीजों को रखा जाएगा.

लोहिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में बनेंगे 3 जोन.

लोहिया अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं में बदलाव

  • लोहिया अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी सेवाओं को तीन जोन में बांटने का फैसला किया है.
  • अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में रेड, ग्रीन और यलो जोन बनाए गए हैं.
  • रेड जोन में अति गंभीर, यलो जोन में गंभीर और ग्रीन जोन में खतरे से बाहर वाले मरीजों को रखा जाएगा.
  • इमरजेंसी विभाग में बेड की संख्या 44 से बढ़ाकर 64 की जाएगी.
  • इमरजेंसी सेवा में मरीजों को अब एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.
  • पोर्टेबल मशीन के जरिए मरीज की तुरंत बेड पर ही सभी जांच हो जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: नागरिकता बिल के विरोध में हुई गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

अस्पताल में अभी 44 बेड की इमरजेंसी है, जिसे जल्द ही 64 बेड की इमरजेंसी में तब्दील किया जाएगा. लोहिया संस्थान की इमरजेंसी सेवा में मरीजों को अब एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. अब पोर्टेबल मशीन के जरिए मरीज की तुरंत बेड पर ही सभी जांच हो जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details