लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले अफसरशाही में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं. शासन के नियुक्ति विभाग ने बुधवार को भी परिवर्तन किए हैं. छह आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ब्यूरोक्रेसी में इस तरह के बदलाव रोजाना किए जाएंगे. कभी आईएस तो कभी आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों में बदलाव होते रहेंगे, ताकि निकाय चुनाव के दौरान जब आचार संहिता लागू हो तब सरकार को तबादला करने की कोई मजबूरी न हो.
नियुक्ति विभाग की ओर से जिन अधिकारियों का आज तबादला किया गया है, उन सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी नई पोस्टिंग जॉइन करने के लिए कहा गया है. माना जा रहा है कि अगले पूरे सप्ताह इसी तरह से तबादलों की रेल चलती रहेगी. बड़े पैमाने पर ट्रांसफर व पोस्टिंग की जाती रहेगी. इसके जरिए सरकार निकाय चुनाव को लेकर अपने समीकरणों को दिशा देगी.