Changes in BJP organization : जिलाध्यक्षों के बाद अब बदले जाएंगे जिला प्रभारी, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी - BJP District Incharge
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले अपने सभी कील कांटे दुरुस्त कर लेने चाहती है. इसी क्रम में सांगठनिक ढांचे को मजबूती दे रही है. जिलाध्यक्षों का बदलाव करने के बाद अब जिला प्रभारियों की बदलाव की तैयारी की जा रही है.
लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में 98 में से 64 जिलाध्यक्ष बदले थे. पार्टी में अब अगला बड़ा बदलाव जिला प्रभारियों के तौर पर किया जाएगा. पार्टी के अनुभवी पदाधिकारियों को जिला प्रभारी बनाया जाता है. बीजेपी की गतिविधियों और अभियानों के संचालन से लेकर टिकटों के वितरण तक में इनकी अहम भूमिका होती है. बहुत जल्द ही प्रदेश में पार्टी के प्रभारियों के काम बदले जाएंगे.
बीजेपी में जिलाध्यक्षों के बाद अब बदले जाएंगे जिला प्रभारी. फाइल फोटो
जिस तरह से उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के 98 संगठनात्मक जिलों में उनके अध्यक्ष होते हैं उन्हीं के समानांतर काम करने के लिए जिला प्रभारी भी 98 हैं. यह जिला प्रभारी उसी जिले में नियुक्त किए जाते हैं जहां के वे निवासी नहीं होते. प्रदेश या क्षेत्र स्तर पर काम करने का इनका अनुभव होता है. जिला प्रभारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे ऊंचे पदों पर बैठे हुए नेता भी जिलों के प्रभारी बनाए गए हैं. जिला अध्यक्षों के बदलाव के बाद में जिला प्रभारी में भी बदलाव किया जाता है. यह भारतीय जनता पार्टी की परंपरा रही है. इसलिए इस बार भी बहुत जल्द जिला प्रभारी में बड़ा परिवर्तन होगा.
बीजेपी में जिलाध्यक्षों के बाद अब बदले जाएंगे जिला प्रभारी. फाइल फोटो
भाजपा के जिला प्रभारी का यह है महत्व
जिला अध्यक्ष के समानांतर पार्टी के उच्च स्तरीय निर्देशों का पालन करवाना.
पार्टी के अभियानों और कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन करवाना.
समय-समय पर भाजपा की जिला इकाई और अन्य विभागों प्रकोष्ठों संबंधित बैठक करना.
लोकसभा, विधानसभा, नगर निकाय और पंचायत चुनाव के दौरान टिकट वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका जिला प्रभारी की होती है. उनकी संस्कृति का टिकट बंटवारे में खासा महत्व होता है.
समय-समय पर जिलों में पदाधिकारी की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचाना भी का काम होता है.
कुल मिलाकर जिला प्रभारी का काम जिला अध्यक्ष से काम नहीं होता बस वह समय-समय पर जिले में जाकरअपने दायित्व की पूर्ति करता है.
किसी पदाधिकारी के विषय में गोपनीय जानकारी जब प्रदेश नेतृत्व को चाहिए होती है तो वह इस काम के लिए जिला प्रभारी को लगाते हैं.
अगले डेढ़ माह में होगा बदलाव : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तरीय सूत्र ने बताया कि बहुत जल्द ही जिला प्रभारी में बदलाव किया जाएगा. लोकसभा चुनाव को देखते हुए जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ेंगे वैसे-वैसे यह परिवर्तन होगा. माना जा रहा है कि जिस तरह से जिला अध्यक्ष बड़ी संख्या में बदले गए थे इस बार जिला प्रभारी भी बड़ी संख्या में बदल दिया जाएंगे. यह भी संभव है की बड़ी संख्या में वर्तमान जिला प्रभारी के जिले बदल दिए जाएं. फिलहाल जिलों में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति पर इस परिवर्तन का बड़ा असर पड़ेगा. अगले डेढ़ महीने में यह बड़ा बदलाव किया जाएगा.