उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब आरटीओ में इस दिन बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस - changes in time slots for driving license

राजधानी लखनऊ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के टाइम स्लॉट में परिवर्तन किया गया है. जिन आवेदकों ने 20 जनवरी को अपने लाइसेंस बनवाने लिए टाइम स्लॉट बुक कराया था, उन्हें अलग-अलग तिथि में आरटीओ पहुंचकर लाइसेंस बनवाना पड़ेगा.

आरटीओ कार्यालय लखनऊ.
आरटीओ कार्यालय लखनऊ.

By

Published : Jan 20, 2021, 5:35 AM IST

लखनऊः सिख धर्म के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश होने के कारण लखनऊ आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के टाइम स्लॉट में परिवर्तन किया गया है. जिन आवेदकों ने 20 जनवरी को अपने लाइसेंस बनवाने लिए टाइम स्लॉट बुक कराया था, उनके लाइसेंस बनवाने की अवधि को अलग- अलग तारीखों में विभाजित कर दिया गया है.

इन दिनों पर होगा लाइसेंस का काम
ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में तैनात एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि पहले से ही आवेदकों ने 20 जनवरी के लिए अपना टाइम स्लॉट बुक करा लिया था. लेकिन सरकार की तरफ से इस तारीख पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो जाने के चलते आवेदकों के टाइम स्लॉट में बदलाव किया गया है. इसके तहत अब लर्निंग डीएल आवदकों को 27, परमानेंट लाइसेंस आवदकों को 28 और नवीनीकरण व डुप्लीकेट लाइसेंस आवदकों को 29 जनवरी को आरटीओ कार्यालय आना होगा.

समय में कोई बदलाव नहीं
एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि टांसपोर्ट नगर और देवा रोड एआरटीओ कार्यालय में सिर्फ डीएल आवदकों की तारीख बदली गई है. आवेदकों के दफ्तर में उपस्थित होने के समय में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. पहले से बुक समय पर ही आवेदक कार्यालय पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details