लखनऊ: रेलवे प्रशासन इन दिनों लगातार ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर रहा है. इसी के तहत रेलवे ने गुरुवार को पुष्पक एक्सप्रेस के भी समय में बदलाव किया है. मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस एक दिसंबर से रात 9 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ जंक्शन से रवाना होगी. इससे पहले भी रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. किसी के समय में दो मिनट, तो किसी के समय में 45 मिनट का बदलाव किया गया है.
पुष्पक एक्सप्रेस के समय में किया गया परिवर्तन, जानिए क्या है नया समय - लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस
पुष्पक एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने परिवर्तन किया है. एक दिसंबर से यह ट्रेन रात 9 बजकर 30 मिनट पर चलेगी. अभी तक यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात 7.45 बजे मुंबई के लिए रवाना होती है.
अब पुष्पक एक्सप्रेस का मुंबई तक सभी स्टेशनों पर पहुंचे का समय परिवर्तित हो जाएगा. हालांकि वापसी के समय मे कोई बदलाव नहीं किया गया है. पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल लखनऊ जंक्शन से अभी रात 7 बजकर 45 मिनट पर मुबंई के लिए रवाना होती है. एक दिसंबर यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से रात 9 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. यह ट्रेन रात 10.32 बजे उन्नाव, रात 11.15 बजे कानपुर,12.45 बजे उरई, रात 3.05 बजे झांसी, सुबह 4.11 बजे ललितपुर, सुबह 7.10 बजे भोपाल, सुबह 7.23 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन होकर सुबह 9 बजे इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
मुबंई से चलकर सुबह 8.40 बजे पहुंचेगी लखनऊ जंक्शन
पुष्पक स्पेशल ट्रेन खंडवा दोपहर 12 बजे, भुसावल दोपहर 1.55 बजे, मनमाड़ शाम 4.20 बजे, नासिक रोड शाम 5.25 बजे, कल्याण रेलवे स्टेशन रात 9.25 बजे और रात 10.45 बजे मुंबई पहुंचेगी. मुबंई से सुबह 8.25 बजे चलकर पुष्पक एक्सप्रेस अगले दिन सुबह 8.40 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.