उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय बदलाव, जानें कब से - मुजफ्फरपुर- बांद्रा टर्मिनस के समय में बदलाव

राजधानी लखनऊ से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय व विस्तार में बदलाव किया गया है. इनमें गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस- मुजफ्फरपुर व गाड़ी संख्या 09020 मुजफ्फरपुर- बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस त्रैसप्ताहिक स्पेशल ट्रेने शामिल है.

लखनऊ होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय बदलाव.
लखनऊ होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय बदलाव.

By

Published : Jan 29, 2021, 4:48 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ से होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के समय और विस्तार में रेलवे प्रशासन से बदलाव किया है. इनमें गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर व गाड़ी संख्या 09020 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस त्रैसप्ताहिक स्पेशल ट्रेने शामिल है.


मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी से बांद्रा टर्मिनस से रात्रि 10 बजे से रवाना होगी. यह ट्रेन तीसरे दिन कानपुर सेंट्रल से 1.45 बजे होते हुए 3.44 बजे लखनऊ सिटी पहुंचेगी. ट्रेन समस्तीपुर से रात्रि 9.55 बजे चलकर रात्रि 11.10 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं वापसी का यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09040 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस से त्रैसाप्ताहिक स्पेशल गाड़ी 31 जनवरी से बरौनी से सुबह 7.20 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी रात्रि 11. 46 बजे लखनऊ सिटी से होते हुए तीसरे दिन अंधेरी से सुबह 3.37 बजे छूटकर बांद्रा टर्मिनस सुबह 4.5 बजे पहुंचेगी.

इन ट्रेनों से समय में भी किया गया है बदलाव

गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर व 19038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 29 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार चलेगी. वहीं सप्ताह में 4 दिन चलने वाली अवध एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब बरौनी तक चलेगी. यह ट्रेन बरौनी से 1 फरवरी से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details