लखनऊ. बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के स्कूल के समय में शनिवार यानी एक अक्टूबर से बदलाव हो गया है. अब शनिवार से सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे. स्कूल का समय एक अक्टूबर से 31 मार्च तक रहेगा.
परिषदीय स्कूल के समय में बदलाव, सुबह 9 से 3 बजे तक चलेंगी कक्षाएं - स्कूल के समय में बदलाव
बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के स्कूल के समय में शनिवार यानी एक अक्टूबर से बदलाव हो गया है. अब शनिवार से सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे.
प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से आठवीं तक के परिषदीय व मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के बीच चल रहे थे, जबकि इससे पहले यह स्कूल सुबह 7.30 से दोपहर 1.30 बजे के बीच खुल रहे थे. अभी तक स्कूल का समय दो बार परिवर्तित किया गया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार से सभी सरकारी स्कूलों के समय सारणी में परिवर्तन हुआ है. एक से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी.
यह भी पढ़ें : CBCID की समीक्षा बैठक में सीएम योगी की नाराजगी के बाद हटाए गए एडीजी और एसपी