लखनऊ : कैसरबाग बस स्टेशन (Kaiserbagh bus station in Lucknow) से कानपुर और चारबाग से हैदरगढ़ के लिए संचालित होने वाली अंतर्जनपदीय बसों के संचालन में बदलाव किया गया है. अब कानपुर वाली बसों को चारबाग से और हैदरगढ़ की बसों को कैसरबाग से संचालित किया जाएगा. मंगलवार से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. इसके पीछे मकसद यही है कि शहर में लगने वाले जाम के साथ ही बेवजह खर्च हो रहे रोडवेज के पैसे को बचाया जा सके.
जाम से मिलेगा शहरवासियों को निजात, मंगलवार से ये होगा बदलाव - अंतर्जनपदीय बसों के संचालन में बदलाव
कैसरबाग बस स्टेशन (Kaiserbagh bus station in Lucknow) से कानपुर और चारबाग से हैदरगढ़ के लिए संचालित होने वाली अंतर्जनपदीय बसों के संचालन में बदलाव किया गया है. अब कानपुर वाली बसों को चारबाग से और हैदरगढ़ की बसों को कैसरबाग से संचालित किया जाएगा.
लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर (Regional Manager Manoj Kumar Pundir) ने बताया कि चारबाग और कैसरबाग समेत विभिन्न इलाकों में भीषण जाम की समस्या को कम करने के लिए नई योजना बनाई है. बसों के संचालन को लेकर नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं. कैसरबाग और चारबाग से कानपुर व हैदरगढ़ के लिए करीब 24 बसों का संचालन होता है. इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है कि कैसरबाग से कानपुर जाने वाली बस को नेशनल कॉलेज, भैंसाकुंड, 1090 चौराहा होते हुए कैंट के रास्ते कानपुर रोड पर पहुंचना होता है, जबकि चारबाग से हैदरगढ़ जाने वाली बस को कैंट या हजरतगंज के रास्ते गोमतीनगर, पॉलीटेक्निक होते हुए हैदरगढ़ जाना पड़ता है. अब नई व्यवस्था के तहत कैसरबाग बस स्टेशन से बस को रवाना कर भैंसाकुंड ओवरब्रिज होते हुए गोमतीनगर के रास्ते बाराबंकी की ओर भेजा जाएगा. चारबाग से कानपुर की बस को सीधे आलमबाग होते हुए रवाना कर दिया जाएगा.
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर (Regional Manager Manoj Kumar Pundir) ने बताया कि बसों के इस फेरबदल से करीब 12 किलोमीटर का यात्रियों का सफर कम हो जाएगा. इससे हर महीने लाखों रुपए की बचत भी होगी. वातानुकूलित बस का एक किलोमीटर की दूरी तय करने पर 40 रुपए प्रति किलोमीटर और साधारण बस का 35.50 प्रति किमी खर्च आता है. इस बदलाव से 12 किमी का सफर कम होने पर सामान्य बस का एक तरफ से आने जाने का 840 रुपए और एसी बस में 960 रुपए की बचत होगी.
क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर (Regional Manager Manoj Kumar Pundir) ने बताया कि इस नई व्यवस्था से बसों के संचालन समय में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को सही समय पर बसें मिल सकेंगी और जाम में फंसने से अतिरिक्त ईंधन के खर्च पर भी नियंत्रण स्थापित हो सकेगा.
यह भी पढ़ें : चालक-परिचालकों की नहीं चलेगी मनमानी, आरक्षित श्रेणी की सीटों को पहले ही किया जाएगा ब्लॉक