लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई की ओपीडी में बदलाव किया गया है. अब ओपीडी सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. वहीं शनिवार को ओपीडी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. ओपीडी में 20 नए और 40 पुराने मरीज देखे जाएंगे. अभी तक ओपीडी में 10 नए और 5 पुराने मरीजों को ही देखा जाता था.
लखनऊ पीजीआई की ओपीडी में हुआ बदलाव, जानें क्या - लखनऊ की ताजा खबर
राजधानी लखनऊ स्थित पीजीआई की ओपीडी में बदलाव किया गया है. अब ओपीडी में 20 नए और 40 पुराने मरीजों को देखा जाएगा. यह व्यवस्था अगले सप्ताह से लागू की जाएगी.
पीजीआई की ओपीडी में हुआ बदलाव.
कोरोना वायरस महामारी के चलते पीजीआई ने ऑनलाइन ओपीडी शुरू किया गया था. इस दौरान बहुत की सीरियस मरीजों को ही पीजीआई में देखा जाता था. पीजीआई प्रशासन ने मरीजों को सहूलियत देते हुए आपोडी को बढ़ाने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार ओपीडी की नई व्यवस्था अगले सप्ताह से लागू की जाएगी. वहीं ओपीडी में मरीजों को दिखाने के लिए अपनी कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना होगा. पीजीआई में आरटीपीसीआर टेस्ट दोपहर एक बजे तक किया जाएगा.