उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलयू समेत प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के परीक्षा कार्यक्रम में होगा परिवर्तन, यह है वजह - लखनऊ का समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालय समेत उत्तर प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों में 30 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जाएंगी. असल में 30 जुलाई को प्रदेश में उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 का आयोजन किया जा रहा है.

राज्य विश्वविद्यालयों के परीक्षा कार्यक्रम में होगा परिवर्तन
राज्य विश्वविद्यालयों के परीक्षा कार्यक्रम में होगा परिवर्तन

By

Published : Jul 9, 2021, 10:14 PM IST

लखनऊः लखनऊ यूनिवर्सिटी समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में 30 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित की जाएंगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्यों कि 30 जुलाई को प्रदेश में उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021 का आयोजन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की ओर से इस स्तिथि पर किसी भी अन्य यूनिवर्सिटी के स्तर पर परीक्षाएं न कराने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी की बीएड प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अमिता वाजपेयी की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.

लखनऊ विश्वविद्यालय में लगा है ये पेपर

लखनऊ यूनिवर्सिटी और गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया जा चुका है. लखनऊ विश्वविद्यालय के एमए/एमएससी गणित विषय के पेपर इस दिन प्रस्तावित है. इसी तरह गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में बीकॉम तृतीय वर्ष के ग्रुप ए और बी की परीक्षाएं होनी हैं.

राज्य विश्वविद्यालयों के परीक्षा कार्यक्रम में होगा परिवर्तन

दो पालियों में होगी परीक्षा

प्रोफेसर अमिता वाजपेयी ने बताया कि ये परीक्षा राज्य के समस्त 75 जिलों में आयोजित की जाएगी. जिसमें 5,91,305 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. ये परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी.

  • प्रथम पाली सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी.
  • प्रथम पाली में सामान्य ज्ञान और भाषा संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी और दोपहर में सामान्य मानसिक योग्यता एवं विषय संबंधी ज्ञान की परीक्षा होगी.
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा. जिसकी निगेटिव मार्किंग की जाएगी.
  • समस्त अभ्यर्थियों को उनके द्वारा केंद्र के लिए दिये गये पांच विकल्पों में से ही केंद्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है.

16 जुलाई को जारी होंगे प्रवेश पत्र

बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. छात्र लखनऊ विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की मदद से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकें. 20 अगस्त तक प्रवेश परीक्षा के नतीजे आना संभावित है. 25 अगस्त से दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और 31 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत करने की तैयारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details