उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी नए सत्र में एडमिशन प्रकिया कराएगी ऑनलाइन

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के नए सत्र में एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट के जरिये होगी.

etv bharat
नए सत्र में एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन करेगी 'सीयू'

By

Published : Dec 13, 2019, 2:01 AM IST

लखनऊःराजधानी लखनऊ में गुरुवार को 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी' द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी' के उप कुलसचिव डॉ. आर. एस. बावा ने प्रेस कांफ्रेंस करके यूनिवर्सिटी के बदले हुए नियमों के संबंध में जानकारी दी. कांन्फ्रेंस के दौरान उप कुलसचिव ने बताया कि 'चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी' नए सत्र में एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट के अनुसार करेगी.

नए सत्र में एडमिशन लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन करेगी 'सीयू'

उन्होंने यूनिवर्सिटी के नए सत्र में दाखिला व स्कॉलरशिप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उपकुलपति डॉ. आर. एस. ने बताया कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को केवल 7 सालों के दौरान ही उच्च शिक्षा संस्थाओं के मानक आधारित करने वाली राष्ट्रीय संस्था 'नेक' की ओर से 'ए प्लस ग्रेड' संस्था का दर्जा मिला है.

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ली जाने वाली दाखिला प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को अलग-अलग कोर्स में दाखिला मिल सकेगा. डॉ. आर. एस. बावा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इस दाखिला परीक्षा के आधार पर मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 109 कोर्स में 100 फीसदी तक की छात्रवृत्ति दि जाएगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से 27 करोड़ का स्कॉलरशिप बजट भी आरक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details