लखनऊ: हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जहां पर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की बेहतरीन मिसालें देखने को मिलती है. ऐसा ही बेहतरीन नजारा ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर राजधानी की सड़कों पर देखने को मिला, जहां राहत-ए-इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष चांद कुरैशी बड़े मंगल के भंडारे के अवसर पर जरूरतमंदों में हनुमान जी का प्रसाद बांटते नजर आये.
लखनऊ: एक मुस्लिम ने बड़े मंगल पर किया अनोखा भंडारा, कहा- हम सब एक हैं - चांद कुरेशी
राजधानी लखनऊ में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली. शहर में बड़े मंगल के अवसर पर राहत-ए-इंसानियत ट्रस्ट के अध्यक्ष चांद कुरैशी लोगों को भंडारे का प्रसाद बांटते नजर आए.
चांद कुरेशी लोगों को भंडारे का प्रसाद बांटते नजर आए.
ट्रस्ट के अध्यक्ष चांद कुरैशी का कहना है कि इस संकट की घड़ी में हम सबको बिना किसी धार्मिक भेदभाव के कोरोना महामारी से लड़ना है, तभी हमको जीत हासिल होगी. चांद कुरैशी कहते हैं कि देश में जब से लॉक डाउन हुआ है, तभी से हमारा ट्रस्ट ऐसे जरूरतमन्दों की मदद करता आ रहा है.
Last Updated : Jun 3, 2020, 6:36 AM IST