लखनऊः राहत-ए-इंसानियत ट्रस्ट के ट्रस्टी चांद कुरेशी ने ईद के पाक मौके पर गरीबों संग ईद की खुशियां बांटी. इस मौके पर अपने त्योहार के खर्चे की पूरी रकम को गरीबों और जरूरतमन्दों की मदद में लगा दी. चांद कुरेशी ने राजधानी की सड़कों पर चिलचिलाती धूप में काम कर रहे कोरोना योद्धाओं को पानी, फल, मास्क और सैनिटाइजर बांटा.
लखनऊः ईद पर लंच पैकेट पाकर गरीबों के खिले चेहरे - lockdown
देश में कोरोना काल के बीच लॉकडाउन के चलते ईद का त्योहार बेहद सादगी से सम्पन्न हुआ. राजधानी लखनऊ के चांद कुरेशी ने ईद के मौके पर जरूरमंदों को लंच पैकेट देकर ईद मनाई. साथ ही अपने पैसों से ड्यूटी निभा रहे कोरोना योद्धाओं को मास्क और सैनिटाइजर के साथ खाने का सामान बांटा.
ईद पर गरीबों को बांटा खाना.
वहीं शहर के गरीब और जरूरतमन्दों को भी ईद की सेवई और पानी की बोतल बांटकर ईद का पर्व अलग तरीके से मनाया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों संग मनाई ईद