लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंडक पड़ रही है. दिन में धूप निकलने से प्रदेशवासियों को कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन रात का तापमान कई जगहों पर काफी कम रिकॉर्ड किया गया है. रात में गलन वाली सर्दी जारी है. इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग में वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 23 जनवरी से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
बुधवार को उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मुजफ्फरनगर के अलावा कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 2.9, अलीगढ़ में 3.8, मेरठ में 3.8, आगरा में 3.8, शाहजहांपुर में 3.5, झांसी में 3.6, अयोध्या में तीन, फतेहपुर में 3.6, सोनभद्र में 3.5, डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी में बुधवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा. सुबह 8:00 बजे से ही आसमान साफ होने के साथ ही हल्की धूप खिली, जोकि पूरे दिन भर रही. गुनगुनी धूप खिलने से लखनऊवासियों को ठंडक से राहत मिली. शाम होते-होते फिर से ठंडक ने शहर को फिर से अपनी गिरफ्त में ले लिया जो कि गुरुवार सुबह तक जारी है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.