लखनऊ: उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) ने शुक्रवार (10 जून) को प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में हीटवेव को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (10 जून) को प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. इसके साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ:राजधानी लखनऊ में गुरुवार (9 जून) को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार (10 जून) को राजधानी में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बीते दिन ऐसा रहा शहर के मौसम का हाल कानपुर नगर:कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी:वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ:मेरठ में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हीटवेव चलने की संभावना है. पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर आज (10 जून) 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 11 जून से पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. हल्की बूंदाबांदी होने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप