लखनऊ :उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल में सक्रिय तूफान मोचा का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में पिछले दो दिनों से देखा जा रहा है. बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार हवाएं भी चलीं. इसके साथ ही आगरा जनपद में शाम से ही हल्की बारिश शुरू हो गई और ओले भी गिरे, जिसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, मोचा तूफान का असर आज भी आंशिक रूप से पूर्व उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में सुबह से ही तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं. फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मोचा तूफान का असर आज से समाप्त हो जाएगा.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ :राजधानी में आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. दिन के समय 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, वहीं अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
आज भी रहेगा मोचा का असर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना - अधिकतम तापमान
मोचा तूफान का असर पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को हल्की बारिश के साथ तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 'मोचा तूफान के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार को हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम के पूर्वानुमान अनुसार, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर 25 से लेकर 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.'
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, प्रदेश में लागू होगा अन्नपूर्णा मॉडल