लखनऊ : उत्तरी पाकिस्तान के पास सक्रिय विक्षोभ के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. 23 व 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है, जिससे प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड से निजात मिली है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास चल रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान भी कुछ जिलों को छोड़कर सामान्य के आसपास बना हुआ है. कानपुर नगर अभी भी ठंड की गिरफ्त में है. शुक्रवार को कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं सोनभद्र जिले में सबसे अधिक तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान :राजधानी में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. गुनगुनी धूप खिली, जोकि दिनभर छाई रही. धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया. बाजारों में रौनक दिखी, वहीं शाम होते ही हल्की ठंडक शुरू हो गई. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को बहुत ही हल्का कोहरा सुबह के समय छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.