उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछले 24 घंटे में नहीं हुई बारिश, आज आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 8:47 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शनिवार से मानसून धीरे-धीरे कमजोर होता दिख रहा है. जिसके कारण शनिवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में मौसम सूखा रहा तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. रविवार को मौसम सूखा रहा. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.7 मिलीमीटर के सापेक्ष 0.1 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 99% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.9 के सापेक्ष 0.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 98% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. वहीं उत्तर प्रदेश में नदियों की बात की जाए तो गंगा नदी कचला ब्रिज एवं फतेहगढ़ -फर्रुखाबाद, रामगंगा नदी डबरी- शाहजहांपुर एवं घाघरा नदी- एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, अयोध्या, बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं. उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबंध सुरक्षित हैं. कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है.

यूपी में मौसम का हाल.
प्रमुख शहरों का तापमानराजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान साफ रहे धूप निकली. धूप निकलने से अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में अधिकतम आर्द्रता 81 व न्यूनतम आर्द्रता 63% रिकॉर्ड की गई.
यूपी में मौसम का हाल.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
यूपी में मौसम का हाल.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के फायर विभाग में टूटेंगी बेड़ियां, महिला फायर फाइटर की भी होगी भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details