उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय को संसाधनों के बगैर परीक्षा संचालन की होगी चुनौती - अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज

उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और पैरा मेडिकल कॉलेजों की पहली बार परीक्षाएं कराने जा रहा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के समक्ष बिना संसाधनों के परीक्षा कराने की बड़ी चुनौती है. विश्वविद्यालय को अभी तक न तो स्टाफ मिल सका है और न ही अन्य संसाधन ही. विश्वविद्यालय का कार्यालय भी उधार के भवन में चल रहा है.

अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय.
अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय.

By

Published : Sep 29, 2021, 6:01 PM IST

लखनऊःविश्वविद्यालय में कुलपति और कुलसचिव और वित्त अधिकारी की तैनाती के लगभग एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. विश्वविद्यालय में समूह ग के 14 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति इस शर्त के साथ मिली थी कि यूपी नियुक्ति अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी. आयोग ने अभी तक नियुक्ति नहीं की हैं. विश्वविद्यालय में संकाय अध्यक्षों और प्रोफेसर नियुक्त के लिए स्वीकृति नहीं मिली है.

272 पैरामेडिकल और 11 राजकीय मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता के लिए एनओसी जारी

विश्वविद्यालय ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 272 पैरामेडिकल और 11 राजकीय मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता की प्रक्रिया पूरी कर ली है. निजी क्षेत्र के 49 मेडिकल कॉलेजों को भी अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से ही संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. वर्तमान सत्र से ही विश्वविद्यालय को इन मेडिकल और पैरामेडिकल कॉलेजों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी करानी है. विश्वविद्यालय के कुलपति एके सिंह संसाधनों को बढ़ाने के लिए निरंतर शासन के संपर्क में हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी है.

चक गजरिया में बन रहा है विश्वविद्यालय का परिसर

अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का भवन और परिसर चक गजरिया में बन रहा है. अभी तक परिसर की नीव भी नहीं पड़ पाई है. परिसर का निर्माण 2024 से पहले पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर के इसी कॉलेज ने अटल जी को सिखाया था राजनीति का ककहरा

विश्वविद्यालय के कुलपति एके सिंह ने बताया कि शासन ने समूह ग के 14 पदों के लिए स्वीकृति प्रदान की है, जिनकी नियुक्ति अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग से की जानी है. विश्वविद्यालय ने 272 पैरा मेडिकल कॉलेज और 11 राजकीय मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता के लिए एनओसी जारी कर दी है. इन कॉलेजों के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की अगले सेमेस्टर की परीक्षा अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से ही कराई जानी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details