लखनऊःविश्वविद्यालय में कुलपति और कुलसचिव और वित्त अधिकारी की तैनाती के लगभग एक वर्ष पूरे हो चुके हैं. विश्वविद्यालय में समूह ग के 14 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति इस शर्त के साथ मिली थी कि यूपी नियुक्ति अधीनस्थ कर्मचारी सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी. आयोग ने अभी तक नियुक्ति नहीं की हैं. विश्वविद्यालय में संकाय अध्यक्षों और प्रोफेसर नियुक्त के लिए स्वीकृति नहीं मिली है.
272 पैरामेडिकल और 11 राजकीय मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता के लिए एनओसी जारी
विश्वविद्यालय ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 272 पैरामेडिकल और 11 राजकीय मेडिकल कॉलेजों को संबद्धता की प्रक्रिया पूरी कर ली है. निजी क्षेत्र के 49 मेडिकल कॉलेजों को भी अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय से ही संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. वर्तमान सत्र से ही विश्वविद्यालय को इन मेडिकल और पैरामेडिकल कॉलेजों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी करानी है. विश्वविद्यालय के कुलपति एके सिंह संसाधनों को बढ़ाने के लिए निरंतर शासन के संपर्क में हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी है.