उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Traffic News : फ्री लेफ्ट टर्न की धज्जियां उड़ाने वाले चालक हो जाएं सावधान, अब भरना पड़ेगा चालान - लखनऊ में सड़क सुरक्षा अभियान

राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक जाम और प्रेसर को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई ठोस कदम उठा रही है. उसी कदम में एक है फ्री लेफ्ट टर्न. ट्रैफिक पुलिस इस व्यवस्था को लेकर काफी संजीदगी से कदम उठाने जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 9:17 PM IST

फ्री लेफ्ट टर्न की उल्लंघन करने वालों का होगा चालान. देखें खबर

लखनऊ : राजधानी में ट्रैफिक आसानी से चले, चौराहों पर जाम न लगे इसके लिए शहर के लगभग सभी बड़े चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न सिस्टम लागू किया गया था, लेकिन आम लोगों की जल्दबाजी और जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की शिथिलता के चलते फ्री लेफ्ट टर्न सिर्फ शो पीस बन कर रह गए हैं. यही वजह है कि गाड़ी चलाने वाले लोग न सिर्फ लेफ्ट टर्न को ब्लॉक करते हैं, बल्कि अपने पीछे ट्रैफिक प्रेशर को भी बढ़ाते हैं. इतना ही नहीं, फ्री लेेफ्ट टर्न सिस्टम ट्रैफिक पुलिस के सिरदर्द भी बन गया है, क्योंकि यहां वाहन चालकों की लापरवाही से ट्रैफिक का प्रेशर कम होने के बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है.

फ्री लेफ्ट टर्न की उल्लंघन करने वालों का होगा चालान.

राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक जाम और प्रेसर को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई ठोस कदम उठा रही है. उसी कदम में एक है फ्री लेफ्ट टर्न जो इस मंशा के साथ बनाए गए कि जिसे सीधे जाने के बजाए लेफ्ट जाना हो वह उस टर्न का इस्तेमाल कर सके और बिना रुके चला जाए, ताकि ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के समय चौराहे पर गाड़ियों का प्रेसर कम रहे और जाम न लगे. हालांकि ये जमीनी हकीकत पर होता नहीं दिखा. वाहन चालक जल्दबाजी और लापरवाही दिखाने से बाज नहीं आ रहे. लिहाजा ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर आगे खड़े होने के लिए वो लेफ्ट टर्न पर खड़े हो जाते हैं जिससे उनके पीछे की गाड़ियां, जिन्हें लेफ्ट में जाना होता है वो रुक जाती है. इनमें आलमबाग, तेलीबाग, महानगर, पुरनिया, चिनहट, गोमतीनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान समेत कई चौराहे हैं जहां लेफ्ट टर्न का उचित इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

फ्री लेफ्ट टर्न की उल्लंघन करने वालों का होगा चालान.


फ्री लेफ्ट टर्न पर खड़े हुए तो जबरन भेजा जाएगा लेफ्ट :डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के अधिकांश चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न बनाया गया है. इसके लिए बड़े चौराहों पर हम बैरियर व होल्डर्स लगा कर लेफ्ट टर्न बना रहे हैं और छोटे चौराहों पर बोर्ड लगा रहे हैं. हालांकि आम लोग लगातार इसका उल्लंघन कर रहे हैं. जिन्हें सीधे जाना होता है वह भी आगे खड़े होने की चाह में फ्री लेफ्ट टर्न पर खड़े हो जाते हैं. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. अब हम लोगों ने फैसला किया है कि जो भी वाहन लेफ्ट टर्न पर खड़ा होगा उसे किसी भी हाल में सीधे नहीं जाने देंगे उन्हें लेफ्ट की ओर ही मोड़ा जाएगा. जिससे उन्हें अपनी गलती एहसास हो.

यह भी पढ़ें : राजधानी के इन चौराहों पर नहीं हैं फुटओवर ब्रिज, देखें रिपोर्ट

ट्रैफिक पुलिस के लिए मददगार साबित हुए बॉडी वॉर्न कैमरे, रसूखदार भी अब नतमस्तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details