लखनऊ : राजधानी में ट्रैफिक आसानी से चले, चौराहों पर जाम न लगे इसके लिए शहर के लगभग सभी बड़े चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न सिस्टम लागू किया गया था, लेकिन आम लोगों की जल्दबाजी और जिम्मेदारी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की शिथिलता के चलते फ्री लेफ्ट टर्न सिर्फ शो पीस बन कर रह गए हैं. यही वजह है कि गाड़ी चलाने वाले लोग न सिर्फ लेफ्ट टर्न को ब्लॉक करते हैं, बल्कि अपने पीछे ट्रैफिक प्रेशर को भी बढ़ाते हैं. इतना ही नहीं, फ्री लेेफ्ट टर्न सिस्टम ट्रैफिक पुलिस के सिरदर्द भी बन गया है, क्योंकि यहां वाहन चालकों की लापरवाही से ट्रैफिक का प्रेशर कम होने के बजाए लगातार बढ़ता जा रहा है.
राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक जाम और प्रेसर को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस कई ठोस कदम उठा रही है. उसी कदम में एक है फ्री लेफ्ट टर्न जो इस मंशा के साथ बनाए गए कि जिसे सीधे जाने के बजाए लेफ्ट जाना हो वह उस टर्न का इस्तेमाल कर सके और बिना रुके चला जाए, ताकि ट्रैफिक सिग्नल रेड होने के समय चौराहे पर गाड़ियों का प्रेसर कम रहे और जाम न लगे. हालांकि ये जमीनी हकीकत पर होता नहीं दिखा. वाहन चालक जल्दबाजी और लापरवाही दिखाने से बाज नहीं आ रहे. लिहाजा ट्रैफिक सिग्नल रेड होने पर आगे खड़े होने के लिए वो लेफ्ट टर्न पर खड़े हो जाते हैं जिससे उनके पीछे की गाड़ियां, जिन्हें लेफ्ट में जाना होता है वो रुक जाती है. इनमें आलमबाग, तेलीबाग, महानगर, पुरनिया, चिनहट, गोमतीनगर, ट्रांसपोर्ट नगर, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान समेत कई चौराहे हैं जहां लेफ्ट टर्न का उचित इस्तेमाल नहीं हो रहा है.