लखनऊः लखनऊ की कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब लगातार शहर में लगने वाले जाम को लेकर जिम्मेदार विभागों को दिशा निर्देश देती हैं. स्वयं भी सड़क पर उतरती हैं, लेकिन जाम है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. आम जनता को बेतरतीब लगने वाले जाम से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाम का सबसे बड़ा कारण ऑटो, टेंपो और ई रिक्शा ही बनते हैं. अब ऐसे वाहन जाम का कारण बनेंगे तो वाहन चालकों को इसका भुगतान करना पड़ेगा. लखनऊ के आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप पंकज ने शनिवार को ऑटो टेंपो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें इस बारे में हिसायत दी है. कहा है कि सड़क पर अगर इधर उधर ऑटो, टेंपो खड़े मिले और जाम का कारण बने तो जुर्माना लगाया जाएगा.
लखनऊ के संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज ने बताया कि ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह चालकों को प्रशिक्षित करें कि वे किसी भी कीमत पर शहर के मुख्य मार्गों पर वाहन खड़ा कर सवारी न बिठाएं. इससे जाम लगता है और आम जनता को दिक्कत होती है. चेकिंग के दौरान ऑटो-टेंपो चालकों की अराजकता सड़क पर दिखाई पड़ने पर चालान की कार्रवाई की जाएगी.