लखनऊ:लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में 21 नवंबर को दीक्षांत समारोह होना है. इस दीक्षांत समारोह के लिए मंगलवार को चासंलर गोल्ड मेडल और चक्रवर्ती गोल्ड मेडल के इंटरव्यू विश्वविद्यालय में होंगे. इस समारोह में 15 मेधावियों को मेडल दिए जाएंगे, जबकि लविवि स्थापना दिवस के बाद 194 मेधावियों को मेडल देगा. यह फैसला कोविड-19 प्रोटोकाॅल को देखते हुए लिया गया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर दी गई जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह के लिए चांसलर गोल्ड मेडल, चक्रवर्ती गोल्ड मेडल का इंटरव्यू मंगलवार को सुबह 11 बजे होगा. इसके अलावा एनसीसी मेडल के लिए दोपहर तीन बजे से इंटरव्यू आयोजित है. यह प्रकिया विश्वविद्यालय के समिति कक्ष के प्रशासनिक भवन में होगी. लविवि का दावा है कि इसकी जानकारी सभी आवेदित अभ्यर्थियों को दी जा चुकी है. लविवि 25 नवंबर को अपने 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस मौके पर 21 नवंबर को दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है.