नई दिल्ली/लखनऊ: देश भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने दावा किया है कि गो मूत्र पीने से इस वायरस से छुटकारा मिल सकता है. वहीं उन्होंने कहा कि राजनेता भी चोरी चुपके गोमूत्र का सेवन करते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बीमारी की शुरुआत चीन से हुई है और वहां के लोग ही इसका सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं.
गोमूत्र के सेवन से दूर होता है कोरोना
बता दें कि गौमूत्र पार्टी के दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए गोमूत्र को कारगर बताया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में चक्रपाणि के समर्थक मौजूद रहे और उनके समर्थकों ने गोमूत्र का सेवन किया. वहीं उन्होंने इस वायरस को लेकर चीन को और जीव हत्या को जिम्मेदार ठहराया.