लखनऊः राजधानी में बुधवार को चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से सड़कों पर अभियान चलाया गया. यह अभियान उन लोगों के लिए चलाया गया जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते चले आ रहे हैं. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों को सड़क पर रोककर उन्हें नियम न तोड़ने के लिए जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कलेक्ट्रेट सभागार में 'पढ़े लखनऊ, बढ़े लखनऊ' अभियान के संबंध में हुई बैठक
चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने लोगों को किया जागरूक
सड़कों पर वाहन चलाते समय हेलमेट और सील्ट बेल्ट लगाना ट्रैफिक नियम ही नहीं बल्कि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है. इसके बावजूद भी राजधानी के लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ खुद एसएसपी ने सड़कों पर उतरकर अभियान चलाया फिर भी लोग ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं.