उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः राजधानी की सड़कों पर गुलाबी गैंग की दस्तक, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं - जागरूकता अभियान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने एक जागरूकता अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत फाउन्डेशन के सदस्यों ने लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया.

फाउन्डेशन के सदस्यों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक.

By

Published : Sep 25, 2019, 8:57 PM IST

लखनऊः राजधानी में बुधवार को चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से सड़कों पर अभियान चलाया गया. यह अभियान उन लोगों के लिए चलाया गया जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते चले आ रहे हैं. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों को सड़क पर रोककर उन्हें नियम न तोड़ने के लिए जागरूक किया.

फाउन्डेशन के सदस्यों ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कलेक्ट्रेट सभागार में 'पढ़े लखनऊ, बढ़े लखनऊ' अभियान के संबंध में हुई बैठक

चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने लोगों को किया जागरूक
सड़कों पर वाहन चलाते समय हेलमेट और सील्ट बेल्ट लगाना ट्रैफिक नियम ही नहीं बल्कि लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है. इसके बावजूद भी राजधानी के लोग लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ खुद एसएसपी ने सड़कों पर उतरकर अभियान चलाया फिर भी लोग ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन नहीं कर रहे हैं.

अब लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन ने एक जागरूकता अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत फाउन्डेशन के सदस्यों ने राजधानी के हजरतगंज इलाके में लोगो को रोककर उन्हें जागरूक किया और साथ ही उन्हें टॉफिया भी प्रदान की.

लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे है. पुलिस को देखकर सड़कों पर गाड़ियां भगाएं नहीं, घबराए नहीं बल्कि अपना चालान करवाएं. निर्धारित समय में अपने सभी कागजात पूरे करें.
ओम सिंह, अध्यक्ष

ज्यादातर वकील ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इन वकीलों को हेलमेट का पालन करने के लिए जागरूक किया गया. ऐसे भी वकील मिले जिन्होंने वूमेन आर्मी के साथ बेहूदा बातें भी की.
एकता खत्री, एनजीओ मेंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details