लखनऊ: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी का सोमवार दोपहर 1:00 बजे के करीब कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में निधन हो गया. काफी लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि उस्मानी किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे और डॉक्टर उनका डायलिसिस कर रहे थे.
यूपी अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी का कानपुर में निधन - आरएसएस
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन तनवीर हैदर उस्मानी का कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में निधन हो गया. तनवीर हैदर उस्मानी कानपुर के रहने वाले थे. फरवरी 2018 में योगी सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल राम नाईक ने उनके नाम पर चैयरमैन पद के लिए मुहर लगाई थी.
तनवीर हैदर उस्मानी को पिछले साल ही यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे. उस्मानी से लम्बे वक्त से आरएसएस से जुड़े रहे थे. इसके साथ ही उस्मानी पहले मुस्लिम कारसेवक भी माने जाते थे. उस्मानी के निधन की खबर मिलते ही जहां एक ओर बीजेपी में शोक की लहर है तो वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस्मानी के देहांत पर शोक व्यक्त किया है.
तनवीर हैदर उस्मानी कानपुर के रहने वाले थे और फरवरी 2018 में योगी सरकार की संस्तुति पर राज्यपाल राम नाईक ने उनके नाम पर चैयरमैन पद के लिए मुहर लगाई थी. उस्मानी बीजेपी में लंबे वक्त तक सक्रिय रहे हैं और बीजेपी से एमएलसी भी रह चुके थे. इसके साथ ही उस्मानी पूर्व में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में भी नियुक्त रह चुके हैं. उस्मानी को सोमवार रात आठ बजे कानपुर में ही सुपुर्द-ए-खाक होंगे.