लखनऊ: उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष रविवार को सरोजनी नगर इलाके में स्थित गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने किसानों को बेसहारा गाय पालने के लिए जागरूक किया. उन्होंने बताया कि सडकों पर बेसहारा घूमने वाली गाय को पालने वालों को सरकार आर्थिक व अन्य सुविधाएं मुहैया करा रही है.
बेसहारा गाय पालने के लिए सरकार कर रही आर्थिक मदद
उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के चेयरमैन प्रो. श्याम नंदन सिंह रविवार के दिन सरोजिनी नगर इलाके में स्थित श्री राधा वल्लभ गोशाला में कम्बल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने बेसहारा गायों के पालन को लेकर गांव के लोगों को जागरूक किया. गो सेवा आयोग के अध्यक्ष ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि गाय रखने वाले किसानों को उनके चारे के लिए रुपया दिया जा रहा है. एक गाय के लिए सरकार 900 रूपया महीना दे रही हैं. उन्होंने कहा कि हर किसान को अपने पास 4 गाय पालनी है. इन सभी गायों के चारा की व्यवस्था सरकार की तरफ से की जा रही है.