लखनऊः विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नव निर्वाचित 8 सदस्यों को सभापति रमेश यादव ने शपथ दिलाई. पिछले दिनों विधानपरिषद के शिक्षक और स्नातक क्षेत्र का निर्वाचन हुआ था. जिसके बाद विधानभवन के तिलक हाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को सभापति ने दिलाई शपथ - विधान परिषद के सभापति रमेश यादव
लखनऊ स्थित विधानभवन के तिलक हाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नव निर्वाचित 8 सदस्यों को शपथ दिलाई.
सीएम सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की उपस्थिति में इन 8 सदस्यों को सभापति रमेश यादव ने शपथ दिलाई. विधान परिषद सभापति रमेश यादव ने आठ सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और नवनिर्वाचित सदस्यों ने विधान परिषद की सदस्यता रजिस्टर में हस्ताक्षर किए.
इन सदस्यों को दिलाई गई सदस्यता
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सभापति रमेश यादव ने लखनऊ खण्ड स्नातक सीट से निर्वाचित अवनीश कुमार सिंह, आगरा खण्ड स्नातक सीट से डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मेरठ खण्ड स्नातक सीट से दिनेश कुमार गोयल को शपथ दिलाई. इसी तरह बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक सीट से डॉ. हरिओम सिंह ढिल्लो, लखनऊ खण्ड शिक्षक सीट से उमेश दिवेद्वी, गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक सीट से ध्रुव कुमार त्रिपाठी, मेरठ खण्ड शिक्षक सीट से श्रीचन्द शर्मा तथा वाराणसी खण्ड शिक्षक सीट से डॉ. आकाश अग्रवाल को शपथ दिलाई.